भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट सीरीज जीती | India wins test series

2019-09-20 0

भारत ने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया को चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट मैच में आठ विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी। भारत की यह लगातार सातवीं टेस्ट सीरीज जीत थी। भारत ने 2015 से अब तक श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराया है। जीत के लिए 106 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत को आज 87 रन की जरूरत थी। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने श्रृंखला में छठा अर्धशतक लगाकर यह औपचारिकता पूरी की। यह मैच तीन दिन और एक सत्र के भीतर ही खत्म हो गया।